Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनबड़ोवाला_युथ_क्लब ने अंतर्मन परिवार संस्था(एनजीओ) क्लेमटाउन में पढ़ रहे जरूरमंद बच्चों को...

बड़ोवाला_युथ_क्लब ने अंतर्मन परिवार संस्था(एनजीओ) क्लेमटाउन में पढ़ रहे जरूरमंद बच्चों को खाद्य और शिक्षा सामग्री वितरित बांटी

देहरादून। बड़ोवाला_युथ_क्लब द्वारा अंतर्मन परिवार संस्था(एनजीओ) क्लेमटाउन में पढ़ रहे जरूरमंद बच्चों को खाद्य सामग्री(केले, फ्रूटी, बिस्कुट, नमकीन, चॉकलेट, टॉफी आदि) और शिक्षा सामग्री(कॉपी,पेंसिल, रबर, शॉपनर आदि) वितरित किए गए। बड़ोवाला_युथ_क्लब के सभी सदस्यों एवं समाज सेविका श्रीमती रश्मि रावत जी,समाजसेवी बड़े भाई प्रदीप पंत जी और समाजसेवी हरिओम यादव जी, समाजसेवी आशीष गोसाई जी, समाजसेवी अशोक प्रधान भाई और समाजसेवी नैन सिंह का बहुत बहुत धन्यवाद जो उन्होंने इस नेक कार्य में अपना सहयोग दिया। मैं नीतू रावत मैम एवं संस्था के सभी सदस्यों का भी तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं जो जरूरमंद बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर देवतुल्य कार्य कर रहे हैं ।
मैं क्लब के सभी सदस्यों(क्लब के उपाध्यक्ष प्रवीण उप्रेती जी, सुंदर पाल,अजय आर्य,विशाल चंदोला, मोनी पावर, अंकित पडियार, आशीष कश्यप, विजय प्रकाश भाई, प्रियांशी पंत, जानवी बडोला,विपिन नेगी, विनोद राठौड़, सुरेश उप्रेती ,संदीप बिष्ट, दीपक सामंत, बृजेश जोशी आदि का तहे दिल से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस नेक कार्य में अपना सहयोग दिया।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments