Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूननाबार्ड योजना के तहत बालाजी दून फार्मस प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड मार्ट का...

नाबार्ड योजना के तहत बालाजी दून फार्मस प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड मार्ट का हुआ उद्घाटन

देहरादून। बालाजी दून फार्मस प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड मार्ट का उद्घाटन 24 नवंबर 2023 को सुभाष नगर देहरादून में विनोद कुमार बिष्ट, मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड देहरादून, उत्तराखंड, सुलोचना नेगी, प्रबंधक, नाबार्ड देहरादून और संजय भाटिया, जिला प्रबंधक, पी.एन.बी देहरादून द्वारा किया गया। बालाजी दून बासमती राईस प्रोडूसर कम्पनी किसान सदस्यों एवं स्वयं सहायता समूह सदस्यों द्वारा बनायी गयी एक एफ.पी.ओ. है जो कि कम्पनी एक्ट 2013, सेक्सन 7 के अन्तर्गत पंजीकृत है। इसका मुख्य उद्देश्य यहाँ पर किसानों द्वारा उत्पादित अनाज जैसे कि देहरादून का असली बासमती चावल, गेहू का आटा, कुलथ, पहाड़ी दाल, राजमा, मसालें, मखाना, शुद्ध सरसों एवं राई का तेल, लहसून, साबुत मिर्च, हल्दी आदि उत्पादन को बढ़ावा देना, पशुधन को बढ़ाना, उन्नत कृषि विकास कार्यक्रम को बढ़ावा देना एवं लोकल उत्पाद को बाजार में उपलब्ध कराना ताकि इनसे जुड़ें किसानों की आमदनी तीन से चार वर्षों में दुगनी हो सके एवं उपभोक्ता को सीधे उचित दाम पर उपलब्ध कराना हैI विनोद बिष्ट, सीजीएम नाबार्ड ने किसानों और एस.एच.जी सदस्यों से मार्ट को आर्थिक विकास के अवसर के रूप में उपयोग करने और स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों के लिए स्थानीय वस्तुओं की निरंतरता, गुणवत्ता और मात्रा को बढ़ोतरी देने का आग्रह किया।
प्रवर्तक एनजीओ बालाजी सेवा संस्थान के कार्यकारी निदेशक अवधेश कुमार ने इस मार्ट को खोलने का अवसर देने के लिए सीजीएम नाबार्ड को धन्यवाद दिया। उद्घाटन समारोह में किसानों, एफपीओ सदस्यों और उत्तराखंड तंबाकू मुक्त गठबंधन के सदस्यों ने भाग लिया। -प्रदीप आनंद द्वारा मंच संचालन किया गयाI

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments