विकासनगर। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर पछुवादून, जौनसार बावर में उन्हें नमन किया गया। राजनैतिक, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कांग्रेस की ओर से तिलक भवन में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि डॉ. आंबेडकर की मेहनत से जिन लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना की गई थी, उसे इन दिनों समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीसीसी सदस्य संजय जैन ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लिखित संविधान में बाबा साहेब ने जिन लोकतांत्रिक मूल्यों को स्थापित किया, उन मूल्यों को भाजपा सरकार ने ध्वस्त कर दिया है। लोकतांत्रिक संस्थाओं को समाप्त करने की साजिश की जा रही है। संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही संविधान की रक्षा की है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर, प्रदेश सचिव विकास शर्मा, अभिषेक, गुलफाम अहमद आदि मौजूद रहे।