विकासनगर। सोमवार को राजावाला में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आयुष्मान भारत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने भाग लिया। इस अवसर पर विधायक ने स्थानीय अस्पताल को ऑक्सीजन उपकरण भेंट किया, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा।शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य जांचों का आयोजन किया गया, जिसमें रक्त जांच, शुगर जांच और आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी बनाने की सेवाएं शामिल थीं। स्थानीय लोगों ने शिविर का लाभ उठाते हुए अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान पाया। इस पहल के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने और लोगों को सही उपचार मुहैया कराने का प्रयास किया गया है।इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहन सिंह डोगरा, डॉ. चंद्रशेखर पाठक, डॉ. उमा राजपूत, डॉ. रुचि माथुर, नरेंद्र कुमार, नवल किशोर, ललित चौहान, अनिता आर्य, संजू देवी, यशपाल नेगी, मातबर सिंह बिष्ट, सुखदेव फर्शवाण, खेमलता नेगी आदि उपस्थित रहे। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाना और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने इस तरह के आयोजनों की निरंतरता पर जोर दिया और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस शिविर के माध्यम से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का अवसर मिला। इस प्रकार की गतिविधियों से क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर उन्नत होगा।
राजावाला में हुआ सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आयुष्मान भारत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on