देहरादून। विश्व एड्स दिवस पर उत्तराखंड एसोसिएशन फॉर पॉजिटिव पीपल लिविंग विद एचआईवी संस्था की ओर से दून में गांधी पार्क से रविवार को एक जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के लिए राज्य में एचआईवी पेंशन लागू करने की मांग को प्रमुख रूप से उठाया गया। संस्था के प्रतिनिधि अमित सिंह ने बताया कि वह लंबे समय से इस मांग को उठा रहे हैं, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो रहा है। अन्य राज्यों ने कई वर्षों पहले इस योजना को लागू कर दिया है, जिससे एचआईवी प्रभावित व्यक्तियों को बहुत लाभ हुआ है। उत्तराखंड में सात हजार से ज्यादा एचआईवी पीड़ित है। उधर, नेताजी संघर्ष समिति के कार्यालय कांवली रोड पर एड्स दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रभात डंडरियाल और संचालन आरिफ़ वारसी ने किया। वक्ताओं ने कहा कि एड्स का इलाज संभव है इसमें एहतियात, सावधानी बरतने की आवश्यकता है, उसी से इस बीमारी को हराया जा सकता है। इस दौरान राहुल शर्मा ,पारस यादव, सुशील विरमानी ,दानिश नूर आदि मौजूद रहे।