देहरादून। स्तन कैंसर जागरूकता माह पिंक अक्टूबर के तहत दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कैंसर रोग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शशांक जोशी लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को भी ओपीडी में मरीजों एवं उनके तीमारदारों को जागरूक किया। कहा कि स्तन कैंसर से महिला और पुरुषों दोनों प्रभावित हो सकते हैं। स्तन के आकार में परिवर्तन, स्तन या बगल में गांठ, स्तन पर त्वचा के रंग या बनावट में परिवर्तन, निप्पल से सीरस या रक्त मिश्रित निर्वहन, स्तन में दर्द, वजन घटने, भूख न लगना आदि लक्षण दिखें तो तत्काल डॉक्टर से परामर्श लेकर जांच करानी चाहिए। समय से अस्पताल आने पर 95 फीसदी मरीज ठीक हो जाते हैं। जागरूकता की कमी की वजह से मरीज ज्यादातर बढ़ी बीमारी के साथ अस्पताल में आते हैं। पिंक अक्टूबर इसीलिए मनाया जाता है कि स्तन कैंसर के लक्षणों, स्क्रीनिंग के महत्व और स्व-परीक्षण, डॉक्टर से परामर्श और सोनोमैमोग्राफी द्वारा स्तन कैंसर का जल्द पता लगाने के बारे में जागरूक किया जाए। इस बार थीम किसी को भी अकेले स्तन कैंसर का सामना नहीं करना चाहिए रखी गई है। नियमित शारीरिक गतिविधि और व्यायाम, स्वस्थ वजन बनाए रखना, धूम्रपान और शराब से बचना, ताजे फल और सब्जियों से भरपूर आहार लेना, प्रसंस्कृत भोजन और लाल मांस से बचना, रेडिएशन के कम संपर्क में आने एवं लगातार डॉक्टरों से स्क्रीनिंग कराने से इससे बचा जा सकता है।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on