देहरादून। पिटकुल में मीडिया प्रभारी का जिम्मा अब महाप्रबंधक मानव संसाधन अशोक जुयाल को सौँप दी गई है। अभी तक ये जिम्मेदारी महाप्रबंधक विधि, कंपनी सचिव प्रवीन टंडन देख रहे थे। अशोक जुयाल को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी देने का आदेश एमडी पीसी ध्यानी की ओर से किया गया। यूपीसीएल में निदेशक प्रोजेक्ट अजय अग्रवाल और यूजेवीएनएल में विमल डबराल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।