देहरादून। पृथ्वीकुल के माध्यम से रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा दिनाक 12अगस्त शनिवार को सामाजिक अध्ययन विषय पर आशारानी ज्ञान चंद जैन सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय नयागांव पेलियो देहरादून में ऑनलाइन माध्यम से सत्र हुआ है जिसमे कक्षा 6th एवम कक्षा 7th के छात्र छत्राओ ने प्रतिभाग किया ।
जिसमे उन्होंने अंतरिक्ष में सभी ग्रह उपग्रह बे बारे में विस्तृत जानकारी दी और बीच में बच्चों से विषय की जानकारी ली। बच्चों ने बड़े ध्यानपूर्वक विषय की जानकारी प्राप्त की । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी जी ने भी बच्चों के साथ रहकर ऑनलाइन क्लास की सहारना की । रिलायंस फाउंडेशन के वालंटियर हर शनिवार को मुंबई और विभिन्न स्थानों से जुड़कर छात्रों से एक शैक्षिक संवाद करेंगे। इससे हमारे विद्यालय के बच्चो को सीखने का बड़ा एक्सपोज़र मिलेगा। आने वाले समय में विभिन्न स्थनो से वालंटियर अपने विद्यालय में प्रत्यक्ष भी आएंगे
आशारानी ज्ञान चंद जैन सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय नयागांव पेलियो में हुआ सामाजिक अध्ययन विषय पर ऑनलाइन सत्र
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on