Tuesday, September 16, 2025
Homeराजनीतिकांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पक्ष में मतदान करने की अपील की

कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पक्ष में मतदान करने की अपील की

रुड़की। कस्बे में कांग्रेस के लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने फीता काटकर किया। रविवार को कस्बा स्थित शहीद ललित चौक के पास आयोजित कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी मशीनरी का प्रयोग कर विपक्ष को डराने धमकाने का कार्य कर रही है। उन्होंने हरिद्वार सीट से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पक्ष में मतदान करने की अपील की। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है। कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जिस प्रकार का समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है। उससे साफ है कि जनता बदलाव चाहती है। कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कहा कि उन्हें प्रत्येक वर्ग का समर्थन मिल रहा है। महंगाई और बेरोजगारी से परेशान जनता बदलाव चाहती है। जनता भाजपा की चालाकी को समझ चुकी है। जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को मिल रहा है। उन्होंने सभी से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम में झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती, रवि बहादुर, कलियर विधायक फुरकान, डॉ. पहल सिंह सैनी, सतेंद्र शर्मा, राशिद प्रधान, मन्नवर अली, रूप चौधरी, अमित कुमार, राव फरमूद, हुक्म सिंह, नासिर प्रवेज, भूरा चेयरमैन, आबाद अली, सेठपाल सिहं परमार, महेन्द्र सिंह, उदय त्यागी, महिपाल सिंह, मुनेश सैनी, अरविंद कुमार, सलमान, दयाराम, बालेश कुमार, उषा देवी, शरफराज, जुनैद, वीरेंद्र ठाकुर, मौ. फारुख, अमन सैनी, फूल सिंह, सन्दीप कुमार और अमित कटारिया आदि मौजूद रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments