देहरादून। न्यू एरा एकडेमी के प्रांगण में दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव दिनांक 22 व 23 दिसम्बर 2023 को बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। न्यू एरा रेनबो, के वार्षिक खेल उत्सव मे मुख्य अतिथि श्रीमान सन्नी वालिया, डायरेक्टर- बचपन प्ले स्कूल व कर्नल रजनीश जोशी द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। दिनांक 23 /12 /2023 के वार्षिक खेल उत्सव के द्वित्य दिवस पर मुख्य अतिथि कर्नल मोहन सिंह रावत जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर खेल का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया गया , जिसमे विद्यार्थियों द्वारा मनोरंजक गतिविधियां प्रस्तुत की गयीं। प्रत्येक सदन ने बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी प्रस्तुत की, विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगितओं जैसे,50,100, 200,400 और 800 मीटर दौड़ ,तीन पैर की दौड़, धीमी साइकिल दौड़, छाता ड्रिल , ज़ुम्बा ड्रिल, रिले दौड़, हूला हूप ड्रिल ,रस्साकशी,(शिक्षक-अभिभावक रस्साकशी), अभिभावकों की दौड़ और कबड्डी इत्यादि में विद्यार्थियों ने जम कर अपनी भागीदारी दर्ज कराई।
वार्षिक खेल का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। जिसमे विद्यालय के चेयरमैन श्री संदीप सिंह रावत तथा डायरेक्टर श्रीमती मोनिका रावत, निर्देशक महोदय श्री आर. एस. नेगी , श्री नरेन्द्र सिंह रावत, प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका प्रधान व विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।
न्यू एरा एकडेमी में जोश और उत्साह के साथ मनाया गया वार्षिक खेल उत्सव
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on