Monday, September 15, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनसंस्कार प्ले स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन

संस्कार प्ले स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन

देहरादून। दिनांक 25 दिसंबर 2024 को संस्कार प्ले स्कूल के प्रांगण में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया । इस आयोजन का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बडोवाला के एम. डी. डा. हेमंत उपाध्याय ने फीता काटकर किया । इस आयोजन के मुख्य अतिथि डा.हेमंत उपाध्याय जी तथा भारत विकास परिषद रानी लक्ष्मीबाई शाखा की अध्यक्ष तथा कार्यक्रम की चेयरमैन श्रीमति शोभा सिंह जी ने अपना अमूल्य समय दिया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डा.हेमंत उपाध्याय जी ने दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात कार्यक्रम की चेयरमैन श्रीमति शोभा सिंह जी , संस्कार प्ले स्कूल के एम . डी . संजय सिंह बिष्ट जी , श्रीमति राधा उपाध्याय जी रानी लक्ष्मीबाई के संरक्षक श्री डी.पी.एस.ठाकुर जी , कोषाध्यक्ष श्री सोहन सिंह जी , श्री सुरेंद्र सिंह जी ने दीप प्रज्वलित किया ।
दीप प्रज्वलन के बाद वंदेमातरम गायन किया गया । इसके बाद संस्कार प्ले स्कूल की प्रिसिंपल श्रीमति दीपा बिष्ट जी ने मंच संचालन किया । इसके पश्चात संस्कार प्ले स्कूल के एम . डी . श्री संजय बिष्ट जी ने डा.हेमंत उपाध्याय जी मुख्य अतिथि शाल पहनाकर सम्मान किया । इसी क्रम में अन्य अतिथियों का भी शाल एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया ।
तत्पश्चात छोटे बच्चो ने सरस्वती वंदना किया ।स्कूल के छोटे छोटे बच्चो ने अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन मोह लिया ।बच्चो के इस कार्यक्रम में दर्शको ने ताली बजाकर बच्चो का उत्साह वर्धन किया ।सभी बच्चे बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे थे ।
मुख्य अतिथि ने अपने में सभी बच्चो को आर्शीवचन दिये तथा स्कूल के भविष्य की मंगल कामना की ।कार्यक्रम के चेयरमैन श्रीमति शोभा सिंह जी ने कहा कि स्कूल की शिक्षिका ओ ने इस कार्यक्रम में बहुत मेहनत की । उन्होने कहा कि इस स्कूल का भविष्य उज्जवल हो ऐसी मेरी ईश्वर से प्रार्थना है । क्षेत्रीय पार्षद श्रीमति बीना रतूडी जी ने स्कूल के एम . डी . सर , प्रिसिंपल मैम , तथा सभी शिक्षिका ओ को शुभ कामना दी ।इसी क्रम में स्कूल के प्रत्येक बच्चो को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया । कार्यक्रम में बच्चो को मिस्टर हैंडसम , मिस क्यूट , मिस्टर कॉन्फिडेंस , मिस कॉन्फिडेंस , मि . क्यूरियस , मिस क्यूरियस , मि . आलराउंडर , मिस आलराउंडर , मि. पंचम अल , मिस पंचम अल का खिताब दिया गया । और अंत में स्टूडेंट आफ द ईयर का खिताब मिस्टर नमिस राणा को दिया गया । राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम के अंत में सभी आमंत्रित अतिथियों को जलपान कराया गया ।और कार्यक्रम के समाप्ती की घोषणा की गई  ।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments