Monday, July 21, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनएसजीआरआरयू में वार्षिकोत्सव शुरू, 27 को सुनिधि चौहान की प्रस्तुति

एसजीआरआरयू में वार्षिकोत्सव शुरू, 27 को सुनिधि चौहान की प्रस्तुति

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) में तीन दिवसीय वार्षिक फैस्ट जैनिथ गुरुवार से शुरू हो गया। इसमें 26 को गढ़वाली लोक गायिका हेमा नेगी करासी व दिल्ली के शुगर राक बैण्ड की प्रस्तुतियां होंगी। जबकि 27 अप्रैल को बालीवुड सिंगर सुनिधि चौहान की लाइव परफारमेंस होगी। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्रीमहंत देवेन्द्र दास ने वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी छात्र-छात्राओं, फैकल्टी सदस्यों व आयोजकों को बधाई व शुभकामनाएं दीं। गुरुवार को विवि आडिटोरियम में कुलपति डॉ. यशबीर दीवान, कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खंडूडी, समन्वयक डॉ मनीषा मैंदुली और कल्चरल कमेटी की अध्यक्ष प्रोफेसर मालविका कांडपाल ने वार्षिकोत्सव को डिजिटल आगाज किया। कुलपति डा. दीवान ने कहा कि यह आयोजन एक जीवंत और गतिशील कैंपस कल्चर बनाने की दिशा में हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। वार्षिक फेस्ट के पहले दिन छात्रों ने गढ़वाली डांस, सांस्कृतिक और सामाजिक विषय पर आधारित नृत्य नाटिका पद्मावत का भी मंचन किया गया।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments