Tuesday, February 4, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनहिल ग्तीव सीनियर सकेंड्री स्कूल में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक...

हिल ग्तीव सीनियर सकेंड्री स्कूल में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक महोत्सव

देहरादून।  हिल ग्तीव सीनियर सकेंड्री स्कूल चकरता रोड़ झाझरा देहरादून में वार्षिक महोत्सव 21 दिसम्बर 2024 को बड़े ही हर्षोउल्लास व उत्सव के साथ मनाया गया। विद्यालय में मनाये गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती ने मानो मंच पर इन्ह धनुष के रंगों की हठा बिखेर दी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सनील शास्त्री जी (5/0 स्वर्गीय श्री ताल बहादुर शास्त्री) एवं श्रमिती सविता कपूर ने दीप प्रज्वलन वार कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए माननीय अतिथि गण जैसे माननीय मीरा शास्त्री जी, रविन्द्र सैनी जी, सस० सी० वीरमानी जी, राकेश ओबेराय, लिया गुलाटी, तृशला मलिक जी, वैशाली चैताला जी, विशाल छाबड़ा जी, माननीय शाखा तबन्धक जी एवं विद्यालयी प्रधानाचार्या जी सभी अतिथि गण मौजूद रहे।

विद्यालय में मनाये जाने वाले वार्षिक महोत्सव का शीर्षक “कृतज्ञ रखा गया। इस शीर्षक के आधार पर यह बताने का प्रयास किया गया है कि एक बालक के जीवन में ईश्वर, माता-पिता, अध्यापक व देश इन सभी का स्थान बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। अतः हमे सदैव इनके प्रति आभार व्यक्त वारना चाहिए। सभी सांस्कृतिक संव रंगारंग कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। सेना के वीर जवानों का बलिदान, समर्पण बच्चो द्वारा नाटकयता के माध्यम से दिखाया गया जिसे देख सभी का हृदय भावुक संव माँखे नम हो गई। मुख्य अतिथियो वो द्वारा सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ व साशिवाद दिया गया।माननीय प्तधानाचार्या श्रमिती ललिता जी ने अपने सम्बोधन के द्वारा बच्चो को माता-पिता के प्रति आदर, गुरुओं के प्रति सम्मान तथा देश यो लिए पूर्ण समर्पण, प्रेम की शिक्षा देते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

दोपहर 2:00 बजे भोजन के साथ कार्यक्रमों का समापन किया गया। सभी बच्चे अपने-अपने अभिभावकों के साथ अपने अपने घर की ओर प्रस्थान कर गए।

” कृतज्ञता हमें अतीत का बोध कराती है, आज के लिए शांती नाती है और कल के लिए एक दृष्टि निर्मित करती है।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments