Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनअंकिता कांति ने की पहले प्रयास से भारतीय सिविल सेवा 2024...

अंकिता कांति ने की पहले प्रयास से भारतीय सिविल सेवा 2024 में 131 रैंक और हिंदी माध्यम में टॉपर उपलब्धि हासिल

देहरादून। राजधानी देहरादून के शिमला बाई पास  स्थित हरभज वाला में  निवास रत श्री देवेश्वर प्रसाद कांति और श्रीमती उषा क्रांति की सुपुत्री कुमारी अंकिता कांति ने पहले प्रयास से भारतीय सिविल सेवा 2024 में 131 रैंक और हिंदी माध्यम में टॉपर उपलब्धि हासिल की संपूर्ण क्षेत्र के लिए यह बहुत बड़ा गौरव और सम्मान का विषय है।  गरीब परिवार की बालिका जिसने संजय पब्लिक इंटर कॉलेज में 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण के बाद। डीएवी पीजी कॉलेज से विज्ञान वर्ग में स्नातक और परस्नातक किया। गणेशपुर स्थित बुटोला फार्म हाउस में एक भव्य अभिनंदन समारोह में उत्तराखंड विधानसभा के दो सम्मानित सदस्य विधायक सहसपुर श्री सहदेव पुंडीर जी और विधायक केदारनाथ श्रीमती आशा नौटियाल जी ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर इस प्रतिभावान बालिका को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का संयोजन उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा में कार्यरत अध्यापक श्री प्रमोद सेमवाल जी और उनके बड़े भाई प्रबुद्ध आचार्य श्री सुबोध सेमवाल जी तथा श्री सतपाल बुटोला जी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और फार्म हाउस के ओनर ने संयुक्त रूप से किया इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ो प्रबुद्ध जनमानस मातृशक्ति और मेधावी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया स्वागत समारोह में विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री कुलदीप रावत जी उत्तराखंड में वाणिज्य कर में सहायक आयुक्त श्री दीपक सेमवाल जी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मंत्री श्री ऋषभ रावत आदि प्रबुद्ध व्यक्ति ने अपनी गरिमापूर्ण उपस्थित से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक मेधावी छात्रों और उनके माता-पिता को आईएएस अधिकारी कुमारी अंकित कांति के संबोधन से उच्च प्रेरणा मिली तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा में सफलता के के लिए बच्चों को कई महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करके प्रेरित किया गया। अपने संबोधन में कुमारी अंकिता ने सिविल सेवा पास करने के लिए उच्च निष्ठा और तत्परता जैसे मूल मंत्र की आवश्यकता बताइ मुख्य अतिथि विधायक श्री सहदेव पुंडीर जी ने अपने संबोधन में इस प्रकार की प्रतिभाओं को अपना पूरा सहयोग और समर्थन देने का आश्वासन दिया। तथा अति विशिष्ट अतिथि विधायक श्रीमती आशा नौटियाल जी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतिभाएं पूरे समाज के लिए आदर्श होते हैं। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम में उपस्थित मेधावी बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने के अनेक तौर तरीके समझाएं। इस कार्यक्रम मैं क्षेत्र के प्रबुद्ध आचार्य गण जिनमें श्री नागेंद्र भट्ट जी, श्री सुबोध सेमवाल जी, श्री कमलेश नैनवाल जी, श्री भुवनेश भट जी, डॉ देवेंद्र नौटियाल जी, श्री विपिन कांडपाल जी, की गरिमामयी उपस्थिति रही व इस विद्वान परिषद द्वारा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ स्वस्ति वचन और मंगलाचरण से किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय वरिष्ठ प्रबुद्ध नागरिकों में श्री दयानंद जोशी जी पूर्व प्रधान एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार डॉ रजनीश ध्यानी जी, संजय पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री जीवन बुटोलाजी और संजय पब्लिक स्कूल के प्रवक्ता गण आदि विशिष्ट लोगों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में फार्मेसी अधिकारी से सेवानिवृत श्री बंशीधर सेमवाल जी ने की। कार्यक्रम का संचालन सिविल सेवा के शिक्षक और प्रशिक्षक श्री बलदेव गोदियाल ने किया।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments