Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनगलत रीडिंग से बिल भेजने पर नाराज उपभोक्ताओं ने किया ईई का...

गलत रीडिंग से बिल भेजने पर नाराज उपभोक्ताओं ने किया ईई का घेराव 

देहरादून। अम्बीवाला, मोतीपुर, शुक्लापुर, लक्ष्मीपुर, मोतीपुर के ग्रामीणों ने बिना मीटर जोड़े ही गलत रीडिंग का बिल भेजने के खिलाफ पेयजल निगम विश्व बैंक परियोजना इकाई के ईई का घेराव किया। स्थानीय लोगों का कहना था कि इन क्षेत्रों में आजकल जो बिल दिए जा रहे हैं वह पूरी तरह से गलत हैं।क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू नेगी ने इस तरह लापरवाहीपूर्ण तरीके से बिल भेजने पर लोगों में काफी नाराजगी है। उन्होंने भेजे गए बिलों को ठीक करने की मांग की है। क्षेत्र में नए कनेक्शन के साथ ही मीटर लगाने का काम चल रहा है। उपभोक्ताओं के यहां पहले फिक्स चार्ज के हिसाब से बिल भेजे जाते थे। लेकिन पेयजल निगम ने ऐसे उपभोक्ताओं के यहां भी रीडिंग के बिल भेजने शुरू कर दिए हैं जहां अभी मीटर भी नहीं लगे हैं। जबकि विभागीय अधिकारियों ने गत वर्ष उपभोक्ताओं को ये आश्वस्त किया था कि जिस डेट से रीडिंग के बिल भेजे जाएंगे, उससे पहले मीटर की रीडिंग को शून्य मान लिया जाएगा। शिकायत निवारण समिति सदस्य सुरेन्द्र नेगी ने बताया कि लक्ष्मीपुर की कन्नोजिया कॉलोनी में अभी भी लोगों की सप्लाई पुरानी लाइन पर ही हो रही है। इन लोगों के यहां मीटर नहीं लगे हैं। लेकिन उन्हें भी रीडिंग वाला बिल भेज दिया गया है। ऐसे ही एक उपभोक्ता बाबूराम के यहां तीन महीने का बिल 20 हजार से ऊपर का आने पर लोगों का आक्रोश ओर ज्यादा बढ़ गया। मोतीपुर में भी राकेश बोड़ाई, रामेश्वर बलूनी, सतेन्द्र कुमार आदि लोगों के यहां रीडिंग वाले गलत बिल आए हैं। मौके पर कमल कुमार, सुरेन्द्र कुमार, नरेन्द्र शर्मा मौजूद रहे। ईई एम हसन ने इस मामले में बिल संशोधन का आश्वासन दिया है।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments