देहरादून। राष्ट्रीय खेलों के लिए बाहरी राज्यों की बस, टैक्सी और मैक्सी हायर करने पर परिवहन कारोबारियों ने आक्रोश जताया। शनिवार को उत्तराखंड टैक्सी-मैक्सी महासंघ के बैनर तले कारोबारी आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा और आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी से मिले और इसका विरोध किया। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार ने कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल चल रहे हैं, इसके लिए बस, टैक्सी, मैक्सी समेत अन्य वाहन हायर किए गए हैं, जो कि बाहरी राज्यों के हैं, यह उचित नहीं हैं। उत्तराखंड में बस, टैक्सी और मैक्सी खड़ी हैं, काम नहीं मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट है, ऐसे में बाहरी राज्यों से वाहन हायर करना उचित नहीं है। बताया कि पूर्व में चारधाम यात्रा के दौरान सहमति बनी थी कि बाहरी राज्यों के वाहनों को नहीं लिया जाएगा, बावजूद ऐसा किया जा रहा है, जिसका महासंघ विरोध करता है। इस मौके पर अनमोल अग्रवाल, भगवान सिंह पंवार, दीपक भट्ट, धीरज गोयल, विनोद राठौर, राजेंद्र भंडारी, देवेंद्र नेगी, प्रमोद कुमार, देवेंद्र सिंह आदि लोग थे।