Friday, September 12, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनअमर उजाला के उत्तराखण्ड राज्य ब्यूरो प्रमुख राकेश खंडूड़ी का आकस्मिक निधन

अमर उजाला के उत्तराखण्ड राज्य ब्यूरो प्रमुख राकेश खंडूड़ी का आकस्मिक निधन

देहरादून। वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूरी का निधन ह्दयरोग के कारण हुआ। उनकी बाईपास सर्जरी के बाद, उन्होंने ऋषिकेश एम्स में अंतिम सांस ली। वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूरी का गुरूवार को निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से ह्दयरोग से पीड़ित थे। बीते रोज ऋषिकेश एम्स में उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी। आज तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली। खंडूरी के असमय निधन से मीडिया जगत में शोक है। मूल रूप से रुद्रप्रयाग के निवासी खंडूडी डोईवाला में परिवार सहित रहते थे। निधन की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खंडूरी के घर पहुंचे। वहां उन्होंने खंडूरी के पार्थिव शरीर को नमन करते हुए श्रद्धाजंलि दी। परिजनों को सांत्वना देते हुए धामी ने कहा कि खंडूरी का उत्तराखंड की पत्रकारिता में विशिष्ट स्थान था। उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।
पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक बृजभूषण गैरोला, मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, डीजी-सूचना बंशीधर तिवारी आदि ने भी डोईवाला आकर खंडूरी को श्रद्धाजंलि दी। दोपहर हरिद्वार में खड़खडी घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने अपने शोक संदेश में खंडूरी के निधन पर दुख जताया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, पूर्व काबीना मंत्री मदन कौशिक, पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, पूर्व सीएम हरीश रावत, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भी गहरा दुख जाहिर किया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी, सभासद सुनीता सैनी, पूर्व राज्यमंत्री करन बोहरा, पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, एसडीएम अपर्णा ढोंडियाल, अपर निदेशक सूचना रवि बिजरानिया, डोईवाला चीनी मिल निदेशक दिनेश प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, विनीत लोधी, प्रकाश कोठारी, पवन बलोदी, संजीव लोधी, ओमप्रकाश काला, राजेंद्र गुसांईं, अजय लोधी ने भी खंडूरी को श्रद्धाजंलि दी।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments