देहरादून। मोहनपुर प्रेमनगर सब स्टेशन के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता गीता बिष्ट ने मोहनपुर बिजलीघर में बिजली लाइन पर मरम्मत के काम में धांधली का आरोप लगाते हुए यहां हुए इन कार्यों की जांच की मांग की गई है। यहां उपभोक्ता पिछले कई दिनों से बिजली की आंख मिचौली झेल रहे हैं। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की है। उनका कहना है कि अधिकारियों के लापरवाह रवैये से क्षेत्र में पूरा दिन बिजली की आंखमिचौली चलती रहती है। यही नहीं रात में भी कई घंटे बिजली बंद रहती है। 30 अगस्त को मोहनपुर बिजलीघर में 11 केवी फीडरों में सीटी पीटी बदलने के लिए सुबह दस से दोपहर एक बजे तक प्रेमनगर, मेंहुवाला, अम्बीवाला फीडर को बंद रखा गया। दावा किया गया कि काम पूरा हो गया है। मगर दो दिन बाद फिर रात के समय बिजली गुल हो गई। अब चार सितम्बर को फिर से 11 केवी फीडरों की सीटी पीटी बदलने से सम्बंधित काम के लिए सुबह साढ़े दस से शाम साढ़े तीन बजे तक प्रेमनगर, मेंहुवाला, अम्बीवाला फीडर के लिए शटडाउन प्रस्तावित है। जिसका असर एक दर्जन से अधिक इलाकों में रहेगा। एक ही काम के लिए बार बार शटडाउन लेने से बिजलीघरों में कराई जा रही कामों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं। गीता बिष्ट ने गुणवत्ताहीन कार्यों का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि बिजलीघर में जहां ट्रांसफार्मर लगे हैं वहां बड़ी बड़ी घास उगी है। कंट्रोल रुम में लगे पैनलों में आए दिन खराबी आती रहती है। मोहनपुर सब डिवीजन के लिए स्वीकृत नए पैनल अभी तक नहीं लगाए गए हैं। इस विषय में मोहनपुर डिवीजन के एसडीओ कंवल सिंह ने बताया कि घटिया गुणवत्ता के कार्य के आरोप सही नहीं हैं। तकनीकी खराबी कभी भी आ सकती है। तीस को शटडाउन लिया गया था और काम भी हुआ, मगर दो की रात को जन्माष्टमी की तैयारियों के दौरान बाजार में लड़ी लगाते हुए 11 केवी लाइन में तार छूने से ट्रिपिंग आ गई। चार सितम्बर का शटडाउन दूसरी तरह के काम के लिए है।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on