Saturday, July 19, 2025
Homeकारोबारबिना भुगतान किए मिलेगी टी-20 वर्ल्ड कप की सारी अपडेट , डिज्नी+...

बिना भुगतान किए मिलेगी टी-20 वर्ल्ड कप की सारी अपडेट , डिज्नी+ हॉटस्टार पर मिलेगा नया फीचर ‘फॉलो ऑन’

डिज्नी+ हॉटस्टार का महत्व क्रिकेटप्रेमियों के लिए इन दिनों बहुत बढ़ गया है क्योंकि आईसीसी मैंस टी-20 वर्ल्ड कप का सीधा प्रसारण इस ऐप पर देखा जा सकता है। हालांकि, बाकी ओटीपी  सेवाओं की तरह ही इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है और भुगतान करना होता है। अब डिज्नी+ हॉटस्टार पर नया फीचर मिलने वाला है, जिसके साथ भुगतान ना करने वाले फ्रीमियम यूजर्स को वर्ल्ड कप का हाल मिलता रहेगा। नए फीचर को ‘फॉलो ऑन’ नाम दिया गया है।
फॉलो ऑन फीचर के तौर पर एक खास वीडियो फीड ऐप में शामिल की गई है, जो यूजर्स को क्रिकेट मैच का हाल रियल टाइम में बताती रहेगी। इस फीड में लाइव स्कोर से लेकर गेम के हालइलाइट्स और गेम पर एक्सपर्ट्स की राय देखी जा सकेगी। यानी कि मैच का लाइव प्रसारण भले ही देखने को ना मिले, रियल-टाइम में मैच का हाल सभी डिज्नी+ हॉटस्टार यूजर्स को मिलता रहेगा।
ऐसे मिलेगा फायदा: टी-20 वर्ल्ड कप के मैच का हाल नए फॉलो ऑन फीचर के साथ जानने के लिए यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोर पर जाकर यह स्ट्रीमिंग ऐप डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद अपने मोबाइल नंबर और उसपर भेजे गए ओटीपी की मदद से लॉगिन का विकल्प दिया जाएगा। लॉगिन करने के बाद अपने आप इस फीचर का फायदा मिलने लगेगा और मैच शुरू होने से पहले यूजर्स नई फीड को फॉलो कर सकेंगे। मौजूदा यूजर्स को ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करनी होगी।
कंपनी स्पोक्सपर्सन ने दी बदलाव की जानकारी
डिज्नी+ हॉटस्टार स्पोक्सपर्सन ने फॉलो ऑन फीचर के लॉन्च पर कहा, “हमारा प्लेटफॉर्म हमेशा से ही भारत में बेस्ट-इन-क्लास लाइव स्पोर्ट्स अनुभव देता रहा है। फॉलो ऑन के साथ हम प्रीमियम क्रिकेट मनोरंजन का फायदा सभी तक लेकर जा रहे हैं। सभी क्रिकेट ऐक्शंस के अपडेट्स एक रियल-टाइम अकाउंट के साथ डिज्नी+ हॉटस्टार यूजर्स को मिलेंगे, जिनमें हमारे फ्रीमियम व्यूअर्स भी शामिल हैं।”

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments