Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तराखंडऋषिकेशजन औषधि की सबसे अधिक बिक्री में एम्स ऋषिकेश का जनऔषधि केंद्र...

जन औषधि की सबसे अधिक बिक्री में एम्स ऋषिकेश का जनऔषधि केंद्र अव्वल

ऋषिकेश। प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के जन औषधि केंद्र को उत्तराखंड में जन औषधि की सबसे अधिक दवाओं की बिक्री के लिए प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। देहरादून में जन औषधि केंद्र को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में मरीजों को सस्ती व गुणवत्तापूर्ण दवाओं के लिए एक जन औषधि केंद्र संचालित किया जा रहा है। जिसके माध्यम से मरीजों को सस्ती दवाओं को उपलब्ध कराया जाता है। जन औषधि केंद्र के संकाय प्रभारी डॉ. पुनीत धमीजा ने बताया कि आज के समय में सरकारों व सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों की प्राथमिकता यह है कि इलाज के खर्च को कम किया जाए। इसमें जन औषधि केंद्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसमें दवाओं का रेट मार्केट के अपेक्षा 50 से 90 प्रतिशत तक कम है। सबसे बड़ी बात यह है कि आम धारणा है कि सस्ती दवाई है तो इसकी गुणवत्ता कैसी होगी। जबकि वास्तविकता यह है कि सभी दवाइयां विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के अनुरूप तैयार की जाती हैं। इसके उपरांत सरकार स्वयं भी जन औषधियों को राजकीय प्रयोगशाला में परीक्षण के बाद उन्हें मार्केट में आमजन को उपलब्ध कराती है। फार्मासिस्ट हिमानी सिंह राजपूत ने बताया कि हमारा प्रयास इन्वेंट्री बढ़ाने पर है, जिससे ज्यादा से ज्यादा दवाइयां मरीजों को उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने बताया कि अब जन औषधि केंद्रों पर ग्लूकोमीटर, सर्जिकल आइटम भी उपलब्ध हैं। फार्मासिस्ट बबीता रावत के अनुसार बाहर और जन औषधि की दवाओं के रेट की तुलना में जन औषधि की दवाइयां आम जन के लिए किसी सौगात से कम नही हैं, क्योंकि अब मरीज इन्हें न्यूनतम मूल्य में खरीद सकते हैं।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments