विकासनगर। माह-ए-रमजान पूरा होने की खुशी में सोमवार को ईद मनाई गई। पछुवादून की ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की गई। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। वहीं पुलिस-प्रशासन की ओर से ईद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। शहर की जामा मस्जिद में मौलाना सईद अहमद ने नमाज अदा कराई। मुसलमानों ने अल्लाह की बारगाह में सिर झुकाया और मुल्क की तरक्की व अमन-चैन के लिए दुआ की। रविवार देर शाम शव्वाल महीने का चांद नजर आया तो घरों में ईद की तैयारियां तेज हो गई थीं। रोजेदारों से लेकर बच्चे-बच्चे तक में ईद-उल-फितर का उत्साह देखते ही बन रहा था। सोमवार को शहर की जामा मस्जिद में काफी संख्या में लोग पहुंचे और एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह में ईद की नमाज अदा कर अमन की दुआ मांगी। ईद को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे। इसके बाद घरों में दावतों का दौर चला। मौलाना ने कहा कि खुदा की बारगाह में सभी एक समान हैं। लिहाजा हमें नफरत के बजाए देशभर में मोहब्बत बांटनी चाहिए। कहा कि रमजान के पावन महीने के बाद मनाए जाने वाले इस पर्व से एकता, सद्भाव और भाईचारे की भावना का संचार होता है। खुशियां बांटने का यह त्योहार क्षमा और दान करने की प्रेरणा देता है। युवाओं और बच्चों में ईद को लेकर भारी उत्साह रहा। ईदगाह पर बच्चे सजधज कर पहुंचे। पूरे दिन मुस्लिम समाज के लोगों ने एक-दूसरे के घर पहुंचकर ईद की बधाई दी।