देहरादून। एडवोकेट प्रीमियर लीग में देहरादून बार एच और देहरादून बार एफ की टीम ने अपने-अपने मुकाबले जीते। तनुष क्रिकेट अकादमी शिमला बाईपास में शनिवार को पहला मैच विकासनगर ए और देहरादून बार एच के बीच खेला गया। इसमें विकासनगर ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। जवाब में देहरादून बार एच ने 14.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया। दूसरे मैच में विकासनगर सिविल कोर्ट और देहरादून बार एफ मैदान में उतरे। विकासनगर सिविल कोर्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 137 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए देहरादून बार एफ ने 12.2 ओवर में दो विकेट खोकर जीत दर्ज की। मौके पर उत्तराखंड बार काउंसिल के सदस्य सुरेंद्र पुंडीर, अनिल पंडित, अजय बिष्ट, धीरज प्रसाद जोशी, सूरज कोली, विपिन नौटियाल आदि मौजूद थे।