देहरादून। सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने पेयजल निगम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की है। चेताया कि यदि कार्रवाई नहीं होती है तो दल आंदोलन के लिए बाध्य होगा। अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि जुलेड़ी ग्राम समूह पंपिंग योजना पर हुए टेंडर पर भू वैज्ञानिक की जांच के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस योजना में वित्तीय अनियमितता की जांच फाइल दबा दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में हर घर जल योजना में भी करोड़ों के बजट को ठिकाने लगाया गया है। कुछ जगहों पर इस योजना के तहत नल तो लगे हैं, लेकिन जल आज तक नहीं पहुंचा। उन्होंने जल्द ही भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।