देहरादून। एसटीएफ ने निवेश के नाम पर नैनीताल निवासी व्यक्ति से 90 लाख की ठगी के आरोपी को शुक्रवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि नैनीताल निवासी एक व्यक्ति ने 18 जून 2024 को केस दर्ज कराया गया था। उसने बताया था कि उसे एक व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप से से जुड़ा गया था। ग्रुप के माध्यम से निवेश से काफी रुपये कमाने का लालच देकर और एक एप डालनलोड कराई गई। एप के माध्यम से उनसे करीब 90 लाख रुपये निवेश कराए गए। बताया कि कुछ ही दिनों में उनके डेसबोर्ड पर 90 लाख रुपये की धनराशि मुनाफे के साथ दो करोड़ रुपये दिखने लगी। साइबर क्राइम पुलिस ने घटना में बैंक खातों, मोबाइल नंबर, जीमेल और व्हाट्सएप की जानकारी जुटाई। पता चला कि अपराधियों ने दूसरे व्यक्तियों के नाम से आवंटित मोबाइल सिम, बैंक खातों का प्रयोग किया। दिल्ली, गुजरात, कॉलकाता, हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के बैंक खातों में धोखाधड़ी की रकम भेजी गई। एसएसपी ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर शुक्रवार को बागपत यूपी निवासी एक व्यक्ति को दिल्ली से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक मोबाइल, छह चैक बुक, छह पासबुक, बैंक चैक, छह डेबिट कार्ड, विभिन्न कम्पनी के 33 सिम कार्ड, फर्जी मुहर आदि बरामद हुए हैं।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on