हल्द्वानी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक कर रोष जाहिर किया। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार चुनाव आचार संहिता लागू होने बावजूद सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। इसी लिए केंद्रीय एजेंसी ईडी का दुरुपयोग कर चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गैर कानूनी ढंग से गिरफ्तार किया गया है। कालाढूंगी रोड स्थित कार्यालय में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि दिल्ली समेत कई राज्यों में भाजपा के अस्तित्व के सामने संकट पैदा हो गया है। जिसके चलते केंद्र की मोदी सरकार दूसरे राज्यों में काबिज विपक्षी पार्टियों के मुख्यमंत्रियों को सत्ता का दुरुपयोग कर गैर कानूनी ढंग से फंसाने में लगी हुई है। देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। बावजूद इसके चुनाव आयोग घटना को लेकर कोई प्रतिक्रिया तक देने की स्थिति में नहीं है। कहा कि भाजपा सरकार के इस अनैतिक व लोकतंत्र विरोधी कृत्य के विरोध में आम आदमी पार्टी देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी कार्यालय में एकत्रित होकर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध किया। बैठक में श्रीकांत खंडेलवाल, डीएस कोटलिया, अब्दुल कादिर, देवेन्द्र कुमार, राजबीर सिंह, केडी पांडे, आरसी पंत, कौशल पाठक, अमित कुमार, शानू खान, माया दुबे, गीता आर्या मौजूद रहे।