नई टिहरी। जिला सभागार में सीडीओ मनीष कुमार ने जनपद स्तरीय आधारकार्ड निगरानी समिति की बैठक ली। बैठक में आधार कार्ड बनाने को लेकर तमाम तरह के दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ ने जनपद के समस्त एसडीएम सहित ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि जनपद में संचालित आधार सेंटरों में कैम्प लगाकर 10 वर्ष से अधिक समय के आधार कार्डों को अपडेट करने में तेजी लाना सुनिश्चित करें। कहा कि यह समिति आधार परियोजना से संबंधित कामों की निगरानी करने के साथ ही कामों में आ रही समस्याओं का निस्तारण भी करेगी। समिति की हर तीन माह में बैठक आयोजित की जायेगी। कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की संचालित की जा रही लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें: देवभूमिवासियों का मार्गदर्शन व उत्साह बढ़ाने वाला रहा पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा: भट्ट
भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के अधिकारी शिवप्रसाद उनियाल एवं शुभम त्यागी ने यूआईडीएआई के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि जनपद में लगभग दस हजार आधार कार्डों को संशोधित कर अपडेट किया जाना है। उन्होंने बताया कि बढ़ती उम्र में मानव शरीर में कई परिवर्तन आते हैं, जिस कारण आधार कार्ड को अपडेट कराया जाना चाहिए। वहीं पांच साल के बाद बच्चों का आधार कार्ड में फिंगर के लिए आधार संशोधन कराये जाने हैं। इस मौके पर समिति में महिला कल्याण एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, दूर संचार विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा समाज कल्याण विभाग को आधार कार्ड बनाये जाने के लिए यूआईडीएआई में रजिस्टार नियुक्त किये गये हैं। जिनसे आधार सम्बंधी काम करवाये जायेंगे। इस मौके पर ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर हरेंद्र शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान सहित कई मौजूद रहे।
[…] […]