देहरादून। निरंजनपुर में सब्जी मंडी के पास पैदल जा रहे युवक की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाइक सवार मौके से फरार हो गया। सोमवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के लिए मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर आने का इंतजार कर रही है। पटेलनगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनमोहन नेगी ने बताया कि यूपी के प्रतापगढ़ जमालपुर निवासी दिलशाद उम्र 23 वर्ष निरंजनपुर स्थित सब्जी मंडी में आढ़ती के यहां नौकरी करता था। रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह मंडी के पास से पैदल जा रह था। तभी किसी वाहन की टक्कर से वह गंभीर घायल हो गया। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहां मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल के पास के लोगों से जानकारी ली। इस दौरान पता लगा कि बाइक सवार व्यक्ति दिलशाद को टक्कर मारने के बाद फरार हुआ। पुलिस आरोपी बाइक सवार की पहचान की कोशिश कर रही है।