देहरादून। हरिद्वार में देहरादून की महिला से 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपियों ने फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी रखी गई दुकान को बेचने का सौदा किया और 30 लाख रुपये अग्रिम धनराशि लेने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं कराई। पुलिस ने दंपति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देहरादून निवासी बाबा विहार, नालापानी चौक, सहस्रधारा रोड, देहरादून निवासी प्रीति जोशी ने शिकायत में बताया कि उन्होंने मधु बंसल, निवासी नया हरिद्वार, से 21 अगस्त 2023 को मोती बाजार में स्थित लिबास स्टोर नाम की दुकान 35 लाख में खरीदने का एग्रिमेंट बनाया था। उन्होंने 30 लाख रुपये अग्रिम धनराशि के तौर पर दी थी, शेष पैसा रजिस्ट्री के दौरान देने की बात हुई थी।
लेकिन रजिस्ट्री की तारीख आने पर मधु बंसल न तो रजिस्ट्री ऑफिस आईं और न ही प्रक्रिया पूरी की। बाद में पता चला कि दुकान पहले से ही फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी थी और इस पर लोन चल रहा था। यह लोन मधु, उनके पति विजय बंसल और एक अन्य व्यक्ति गौरव बंसल के खातों में गया था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेजों और विश्वासघात की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
दुकान बेचने के नाम पर महिला से 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on