काशीपुर। बुधवार को नैनीताल रोड स्थित ग्राम नमूना में तेज रफ्तार कार ने कक्षा दो के 8 वर्षीय छात्र को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। बच्चा अपनी बहन से साथ दुकान से चीज लेने के लिए सड़क पार कर रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने कार को कब्जे में ले ली। जबकि चालक फरार हो गया। पुलिस ने अनुसार यूपी के मुरादाबाद के नंदरौली गांव निवासी योगेन्द्र ने अपने 8 वर्ष के बेटे मयंक को बाजपुर के गांव भूढ़ी अपनी सुसराल में पढ़ाई के लिए भेजा था। बुधवार को मयंक अपनी बहन मन्नत और नानी रामा के साथ गांव नमूना स्थित गुरुद्वारे आया था। दोपहर करीब एक बजे वह अपनी बहन के साथ चीज लेने के लिए नमूना हल्द्वानी रोड पार कर रहा था कि सामने से अचानक से तेज गति कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मयंक हवा में करीब 15 फीट ऊपर उछलकर सड़क पर गिरा। गंभीर रूप से घायल मयंक को लोगों ने तुरंत निजी वाहन से बाजपुर के सरकारी अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि अभी दो दिन पूर्व ही मयंक का एडमिशन कक्षा 2 में कराया गया था। वहीं बताया कि मयंक के पिता योगेंद्र मुरादाबाद स्थित सरकारी अस्पताल में ठेके के अंतर्गत काम करते हैं। बाजपुर कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि हादसे के बाद चालक फरार हो गया। कार कब्जे में ली है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
मयंक बेटा वापस आ जा तेरी मां मुझे माफ नहीं करेगी: हादसे की खबर से बेसुध हुई नानी रामा रो-रोकर हादसे का दोषी अपने आप को मान रही थी। नानी बार-बार कह रही थी कि मयंक वापस आजा, तेरी मां मुझे कभी माफ नहीं करेगी। रामा बोल रही थी कि काश मैं तुझे घर से न लाई होती तो आज यह हादसा नहीं होता। इतना कह कर नानी बार-बार बेहोश हो जा रही थी।