देहरादून। गुरुवार को कहनचंद बोहरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, खैरी, सेलाकुई में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नवीन वाहन बस का उद्घाटन और वृक्षारोपण समारोह शामिल था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद नरेश बंसल और सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सांसद नरेश बंसल और विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सांसद नरेश बंसल ने उत्तराखंड की सांसद निधि से विद्यालय को एक नई बस की प्राप्ति के लिए सहायता प्रदान की, जो विद्यार्थियों के परिवहन को सुगम और सुरक्षित बनाने में मददगार साबित होगी।
इस उत्सव के माध्यम से विद्यालय ने वातावरण संरक्षण के प्रति अपने समर्थन को भी प्रकट किया, जिससे बच्चों में पर्यावरण संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना विकसित हो।
इस दौरान नीरज मित्तल, भगत सिंह राठौर, सुनीता देवी (ग्रामप्रधान), पिंकी देवी (मंडल अध्यक्ष ), खेमलता नेगी (जिला पंचायत सदस्य), अनिल नौटियाल, रमेश चंदेल, नीरज ठाकुर, तारा चंद ( पूर्व प्रधान), यशपाल सिंह नेगी समस्त भाजपा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।
कहनचंद बोहरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, खैरी, सेलाकुई में हुआ विशेष कार्यक्रम का आयोजन
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on