देहरादून। वेद एवं विश्व शांति श्रृंखला के अंतर्गत स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय एवं उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत आधारित शिक्षा विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय के सभागार में आज आयोजित किया गया। जिसके तहत नई शिक्षा नीति की महताओ के अंतर्गत शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं सामाजिक जागृति पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ नई शिक्षा नीति के प्रणेता पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने दीप प्रज्वलित कर किया, उन्होंने अपने उद्बोधन मे कहा कि नई शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य भारत को विश्व गुरु के रूप में संचालित करने का है उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति एवं उसके प्रावधानों की प्रशंसा देश ही नही विश्व के अन्य देशों मे भी की गयी है और आज कई देश नई शिक्षा नीति से प्रभावित है। कार्यक्रम में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओ0 पी0 एस0 नेगी, महिला आयोग उत्तराखंड की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल, उत्तराखंड राज्य मंत्री श्री सुभाष बढ़थ्वाल एवं राज्य मंत्री वीरेंद्र सेमवाल भी उपस्थित रहे, आप सभी ने नई शिक्षा नीति के विषय पर अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि नई शिक्षा नीति को कौशल विकास सामाजिक मुल्यों पर आधारित है जो निश्चित ही भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित किये जाने के लिए एक महत्वपूर्ण आयाम सिद्ध होगा, कार्यक्रम का संचालन विशेष कार्य अधिकारी डॉ0 राजेश नैथानी जी द्वारा किया गया, कार्यक्रम के सफल आयोजन में कुल सचिव अरविंद अरोरा, जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुंवर का विशेष सहयोग रहा।
स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय में हुआ नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत आधारित शिक्षा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on