पौड़ी। नेत्रदान पखवाड़े के तहत राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के के तहत शनिवार को शहर में जिला अंधता निवारण समिति द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान विभिन्न संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने नारों के माध्यम से लोगों को रक्तदान और नेत्रदान करने की अपील की। रैली में नर्सिंग कॉलेज, सतचंडी गढ़वाल पैरामेडिकल और पराज पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। शनिवार को शहर के विभिन्न हिस्सों से जागरूकता रैली नगरपालिका के हॉल तक आयोजित की गई। इसके बाद नगर पालिका सभागार में आयोजित विचार गोष्ठी में विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि नेत्रदान करने से किसी की अंधेरी जिंदगी में रोशनी हो सकती है। कोई भी व्यक्ति मरने के बाद अपनी आंखों का दान करने के लिए शपथ पत्र भरकर दे सकता है। जिला अंधता निवारण समिति के जिला कार्यक्रम समंवयक नृपेश तिवारी व जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं एसीएमओ डा. रमेश कुंवर ने छात्र-छात्राओं को नेत्र से संबंधित बीमारियों के बारे में जानकारी देने के साथ ही उनके उपचार भी बताए गए। इस दौरान लोगों को अंधता दृष्टिबाधित्ता के पांच प्रमुख कारण मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, दृष्टि दोष, रेटिना की बीमारियों व कॉर्निया में होने वाले रोगों के बारे में भी बताया गया।