Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडऋषिकेशएम्स ऋषिकेश में हुआ तंबाकू पर नियंत्रण को लेकर कार्यक्रम का...

एम्स ऋषिकेश में हुआ तंबाकू पर नियंत्रण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

ऋषिकेश। तंबाकू पर नियंत्रण के उद्देश्य से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने तंबाकू को कैंसर का प्रमुख कारण बताकर जन-जागरूकता के माध्यम से इसके उन्मूलन की बात कही गई। कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि तम्बाकू का सेवन न केवल मुंह के कैंसर का कारण बनता है, बल्कि यह फेफड़ों में भी कैंसर पैदा करता है। उन्होंने कहा कि इस पर रोक लगाने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को अपनी भूमिका निभानी होगी। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम उत्तराखंड के नोडल अधिकारी डॉ. आदित्य सिंह ने एमपीएच और एमडी कम्युनिटी मेडिसिन के छात्रों के साथ चर्चा करते तंबाकू के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को तंबाकू उद्योग की रणनीति और इससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता बताई। निदेशक मीनू सिंह ने उपस्थित सदस्यों को तंबाकू त्यागने के लिए संकल्पित होने के लिए शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि कम्यूनिटी एण्ड फेमिली मेडिसिन विभाग के फेकल्टी सदस्य डॉ. प्रदीप अग्रवाल, डॉ. विशाल धीमान, डॉ. महेंद्र सिंह और डॉ. योगेश ए. बहुरूपी ने तंबाकू नियंत्रण पर बुनियादी पाठ्यक्रम एवं बेसिक कोर्स ऑन तंबाकू कंट्रोल (बीसीटीसी) सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। अनुसंधान में योगदान देते हुए एमपीएच छात्र डॉ. पुष्पेंद्र कौशिक ने उत्तराखंड में तंबाकू समाप्ति विषय पर एक शोध प्रबंध लिखा है। विभाग के ही जूनियर रेजिडेंट डॉ. जोएन मैथ्यू तंबाकू मुक्त गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम को प्रभारी डीन एकेडमिक प्रो. शैलेन्द्र हाण्डू और चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेन्द्र कुमार, मुख्य नर्सिंग अधिकारी रीटा शर्मा, सीएफएम विभाग के एसआर, जेआर व नर्सिंग स्टाफ सहित अवधेश कुमार, ममता थापा सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments