देहरादून। 23 मार्च 2025 को होने वाले महाकौथिग तथा प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए आमंत्रण हेतु श्रीमती बबिता मधवाल एवं श्री जीवन रावत जी बडोवाला एवं बनियावाला क्षेत्र में गये थे, वहां पर उनके द्वारा क्षेत्र वासियों की बैठक बुलाई गई। बैठक में क्षेत्र वासियों द्वारा समिति के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। क्षेत्रवासियों में कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। बैठक में कार्यक्रम को लेकर काफी देर तक चर्चा परिचर्चा हुई। सभी ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सम्मिलित होने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में चन्द्रबनी भी जाना हुआ जहां पर श्री रामपाल नेगी एवं बडोला जी द्वारा बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होने एवं सहयोग का आश्वासन दिया गया। समिति बडोवाला, बनियावाला एवं चन्द्रबनी की पूरी टीम का सहयोग हेतु बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद करती है। बैठक में कई लोगों द्वारा समिति की सदस्यता भी ग्रहण की गई।
महाकौथिग तथा प्रतिभा सम्मान समारोह के आमंत्रण हेतु किया बैठक का आयोजन
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on