विकासनगर। रविवार को सहसपुर विकासखंड में उत्तराखंड सरकार के सफलतम तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहदेव सिंह पुंडीर जी शामिल हुए। उनके साथ जिलाध्यक्ष मीता सिंह, सुखदेव फर्षवाण, अनिल नौटियाल, यशपाल नेगी, रवि कश्यप, वी.के. शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड सरकार की तीन वर्षों की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक पुंडीर ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार ने राज्य के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। समान नागरिक संहिता, सख्त नकलरोधी कानून, धर्मांतरण और दंगारोधी कानून लागू कर सरकार ने सुशासन को और मजबूत किया है। वहीं, सड़क, रेल और रोपवे जैसी आधारभूत संरचनाओं के विकास से प्रदेश की कनेक्टिविटी को भी सुदृढ़ किया गया है।
इसके अलावा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने, स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने और होम स्टे योजना के माध्यम से रोजगार सृजन की दिशा में भी सरकार ने सराहनीय कार्य किए हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कई योजनाएँ चलाई गई हैं, जिससे युवाओं और नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ मिल रही हैं।
इस अवसर पर उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सरकार की उपलब्धियों की सराहना की और उत्तराखंड के विकास में योगदान देने का संकल्प लिया।