देहरादून। दून में नीट की कोचिंग कर रही उत्तरकाशी जिले की युवती से जबरन दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि इस बारे में किसी को न बताए। खुद को बचाने के लिए शादी करने का झांसा भी दिया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि उत्तरकाशी जिले की 19 वर्षीय युवती पिछले डेढ़ साल से करनपुर इलाके में रहकर ऑनलाइन नीट की कोचिंग कर रही है। तैयारी के लिए वह एक लाइब्रेरी भी जाती है। लाइब्रेरी में करीब डेढ़ महीने पहले उसकी मुलाकात राजेंद्र चौहान निवासी करनपुर से हुई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। पीड़िता का आरोप है कि बीते 16-17 अक्तूबर को आरोपी ने युवती को अपने कमरे पर बुलाया। आरोप है कि कमरे में जबरन दुष्कर्म किया। राजेश ने किसी से यह बात साझा करने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके कारण वह चुप रही। हिम्मत जुटाकर उसने अपने पिता को यह बात बताई और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on