देहरादून । रामलीला मंचन कार्यक्रम कंडोली में माननीय विधायक सहसपुर रहे मुख्य अतिथि-ग्राम पंचायत कंडोली में चल रही रामलीला मंचन में मुख्य अतिथि सहसपुर विधायक माननीय सहदेव सिंह पुंडीर रहे । रामलीला समिति कंडोली द्वारा पिछले 48 वर्षों से निरंतर रामलीला मंचन कार्यक्रम किया जाता है यहां सभी पात्र स्थानीय है जो बड़ी रुचि के साथ इस कार्यक्रम को संपन्न कराते हैं कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए माननीय मुख्य अतिथि सहदेव सिंह पुंडीर जी ने बताया कि भावी पीढ़ी को अपनी संस्कृति से परिचय कराने का यह एक बहुत अच्छा माध्यम है।
ये भी पढ़ें : जो चुनौतियों को अवसर में बदलता है वही सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ता है: सीएम धामी
इस अवसर पर रामलीला समिति कंडोली के पूर्व मंच संचालक राजकुमार मधवाल ने भी इस कार्यक्रम को यहां तक पहुंचाने में क्षेत्रीय जनता व दर्शकों का आभार व्यक्त किया तथा साथ ही जनता से व पदाधिकारियों से इस कार्यक्रम को पवित्रता के साथ संपन्न कराने का भी अनुरोध किया इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मेघ सिंह ग्राम प्रधान मुकेश कुमार रामलीला समिति के अध्यक्ष सुभाष कुमार रमेश प्रजापति सोहन कुमार अनूप सेमवाल गुरदयाल सिंह जी प्रभु दयाल सौरभ कुमार गौरव कुमार मोहित जी आदि उपस्थित थे।
[…] […]