Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनहंगामे के बीच सम्पन्न हुई गल्जवाड़ी ग्राम सभा की बैठक

हंगामे के बीच सम्पन्न हुई गल्जवाड़ी ग्राम सभा की बैठक

देहरादून।  02 अक्टूबर को हुई ग्राम सभा गल्जवाड़ी में ग्राम सभा की पहली बैठक कोरम पूरा ना होने के चलते दूसरी बैठक 16 अक्टूबर को रखी गई थी। 16 अक्टूबर को भी कोरम पूरा नहीं हो पाया। जब कोरम पूरा ना होने पर सवाल उठाया गया तो ग्राम प्रधान लीला शर्मा का कहना था कि एजेंडा घुमाने के बावजूद खुली बैठक में कोई नहीं आता है। जिस पर ग्राम सभा गल्जवाड़ी के नागरिकों का कहना था कि एजेंडा घुमाते ही नहीं है, केवल खानापूर्ति की जाती है। ग्राम प्रधान नहीं चाहती कि बैठकों में अधिक संख्या हो। जिस पर पंचायत सेक्रेट्री अंजना शर्मा का कहना था कि एण्जेंडा घुमाने के लिए कहा गया था किंतु अगर एजेंडा नहीं घुमाया जाता तो ये चिंता का विषय है। बैठक में ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार भी उपस्थित रहे। जिनसे मनरेगा की आड़ में चल रहे भ्रष्टाचार के विषय में सवाल पूछे गये, जिन पर वो बगलें झांकते नजर आये, तब उनसे कहा गया कि फर्जी जॉब कार्ड निरस्त करें और अपात्र लोगों के जो जॉब कार्ड बनाये गयें हैं उन्हें तुरन्त प्रभाव से कैंसिल करायें एवं जो राशि उनके खातों में जानी दशार्यी गई है, उसकी रिकवरी करायी जाए, अन्यथा ग्राम सभा के नागरिक पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष जाने को स्वतंत्र होंगे।

ये भी पढ़ें: विस अध्यक्ष ने किया एम्स ऋषिकेश की टेलिमेडिसिन सेवा का उद्घाटन
पिछली बैठक में जल जीवन मिशन में चल रही अनियमितताओं को लेकर सवाल उठाये गये थे, जिस पर इस बैठक में जल जीवन मिशन समिति में कोषाध्यक्ष ईश्वर रेगमी अपने रजिस्टर लेकर आये थे लेकिन संतोषजनक जबाव नहीं दे पाये। ग्राम सभा के नागरिकों द्वारा जल जीवन मिशन समिति में ग्राम सभा का उचित प्रतिनिधित्व ना होने का मुद्दा भी उठाया गया, किंतु कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। साथ ही ग्राम प्रधान ने बताया कि वार्ड नं. 9 के करीब 100 कनेक्शन काटे गये हैं क्योंकि वो लोग न तो बिल ही दे रहे हैं और न ही अंशदान दिया है। जिस पर ग्राम प्रधान को बताया गया कि अंशदान राशि के स्थान पर श्रमदान कराकर भी वसूला जा सकता है। ग्रामीणों ने अपने हिस्से के पानी को व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को देने पर भी आपत्ति जताई और कहा कि जिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को पानी का कनेक्शन दिया गया है, उनसे कितनी राशि ली गई , जिस पर कोई उचित जबाव नहीं मिल पाया। इसके अलावा ग्राम सभा में कुछ गौशाला, पुश्तों, व स्ट्रीट लाइटों के प्रस्ताव लिखे गये। इस बार की बैठक में भी सभी 9 वार्ड मेम्बर नहीं पहुंचे। आपको बताते चलें कि ग्राम सभा की बैठकों में कोरम पूरा ना होना कोई नई बात नहीं है। जैसा कि जानकारी मिली है कि पूरे उत्तराखण्ड में किसी भी ग्रामसभा में किसी भी बैठक में कोरम पूरा होता ही नहीं है, किंतु प्रस्ताव पास हो जाते हैं जो कि शायद प्रशासनिक मजबूरी भी है। प्रत्येक ग्राम सभा में प्रधान और उसके इर्द-गिर्द के चार पांच लोग ही तय कर लेते हैं कि कहां क्या कार्य होने है।

ये भी पढ़ें: गौरव सेनानी एसोसिएशन के पूर्व सैनिक पर पुलिस के सिपाही ने किया हमला
उक्त बैठक में ग्राम पंचायत सेक्रेट्री अंजना शर्मा, ग्राम प्रधान एवं बैठक की अध्यक्षा लीला शर्मा, उप प्रधान राखी गुरंग, सदस्य रेनू राणा, सदस्य दीपा अधिकारी, बिमला क्षेत्री आदि उपस्थित थे तो वहीं ग्राम गल्जवाड़ी से ग्राम समाज समिति के संयुक्त सचिव श्याम बहादुर पुन, उपाध्यक्ष ललिता फरासी, कोषाध्यक्ष मंगत सिंह राणा, राजन राणा, अरविन्द राणा, तिलक शर्मा, धरम सिंह रावत, विक्रम सिंह रावत, कृष्णा सेन, कीर्ति ममगाई, कविता ममगाई, जगदेश्वरी, सूरज रतूड़ी एवं वार्ड नं. 2 से नवीन कोठियाल, दिनेश कुमार व वार्ड मेम्बर कविता उपस्थित थे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments