Monday, September 15, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनजीवन शैली में बदलाव से कम होगा कैंसर का खतरा: राज्यपाल

जीवन शैली में बदलाव से कम होगा कैंसर का खतरा: राज्यपाल

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कहा कि कैंसर एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या के रूप में लोगों को चपेट में ले रही है। कैंसर जैसी घातक बीमारी एवं इससे होने वाले नुकसान के बारे में दुरस्थ क्षेत्रों तक लोगों में जागरूकता के प्रयास किए जाए। शुक्रवार को राजभवन में कैंसर जागरूकता पर आयोजित सेमिनार में राज्यपाल ने कहा कि कैंसर से बचने के उपायों में हमें अपने जीवन शैली को सही रखना और संतुलित आहार करना जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति को इसकी घातक प्रवृत्ति, लक्षण, कारण और निदान के बारे में जागरूक बनाना होगा। विशिष्ट अतिथि सचिव-राज्यपाल रविनाथ रमन ने कहा कि जीवन शैल को संतुलित और प्रकृति के अनुसार बनाकर कैंसर समेत सभी बीमारियों के खतरों को कम किया जा सकता है। वर्तमान में असंतुलित जीवन शैली की वजह से भी नई नई बीमारियां सामने आ रही हैं। सुभारती कैंसर प्रबंधन संस्थान के निदेशक डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने स्तन कैंसर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। कहा कि हर प्रकार के कैंसर का इलाज संभव है। समय पर पता चल जाए तो प्रभावी उपचार किया जा सकता है। एम्स ऋषिकेश के डॉ. अमित शेरावत द्वारा फेफड़ों में होने वाले कैंसर की जानकारी दी। एम्स ऋषिकेश के डॉ. स्वीटी गुप्ता और प्रो. शालिनी राजाराम ने भी कैंसर से संबंधित लक्षण एवं इससे होने वाले घातक परिणामों व इससे बचने के उपायों के बारे में अपने विचार साझा किए।
एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. हेमचंद्र ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर दून विश्वविद्यालय की वीसी प्रो. सुरेखा डंगवाल, आयुर्वेदिक विवि के वीसी अरुण कुमार त्रिपाठी, संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री, श्रीदेव सुमन विवि के वीसी प्रो. एनके जोशी, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना, कुलसचिव डॉ. आशीष उनियाल आदि मौजूद रहे।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments