Tuesday, July 1, 2025
Homeराजनीतिकांग्रेस नेता पूरे प्रदेश में सामुहिक रूप से केशदान करेंगे : गोदियाल

कांग्रेस नेता पूरे प्रदेश में सामुहिक रूप से केशदान करेंगे : गोदियाल

देहरादून। रविवार को कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि महिला कांग्रेस नेताओं द्वारा जांच में ढिलाई और वीआईपी का पता नहीं चल पाने के विरोध में अपने केशदान किए तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट इसे सनातन धर्म से जोड़ने पर उतर आए हैं। इसके बजाय भाजपा अध्यक्ष को अंकिता के माता-पिता द्वारा पूछे जा रहे सवालों के जवाब देने चाहिए।

गोदियाल ने कहा कि महिलाओं द्वारा केशदान किए जाने के अतीत में बहुत सारे उदाहरण हैं। खुद पूर्व में भाजपा नेता स्वर्गीय सुषमा स्वराज ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के पीएम बनने पर अपने केशदान करने की चेतावनी दी थी। तब भाजपा नेताओं को सनातन की याद क्यूं नहीं आई।

उन्होंने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा नौटियाल भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने के बजाय, बचाव में आ रही हैं। जबकि यदि उनके सामने कभी ऐसा मुद्दा आया तो वो पार्टी लाइन से हटकर उत्तराखंड की अस्मिता का साथ देंगे। गोदियाल ने कहा कि दो महिला नेताओं के केशदान से भाजपा बौखला गई है, अब कांग्रेस नेता पूरे प्रदेश में सामुहिक रूप से केशदान करेंगे।

जिसमें महिला- पुरुष नेता बाल उतवाने के बाद इसका बॉक्स बनाकर, सीएम अवास कूच करेंगे। उन्होंने संसद में पारित महिला आरक्षण बिल भी आगामी चुनावों से लागू करने की मांग की। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, महासचिव शिवानी थपलियाल, प्रवक्ता राजेश चमोली उपस्थित रहे।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments