Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडकाशीपुरघर के आंगन में अखबार पढ़ रहे स्टोन क्रशर मालिक की गोली...

घर के आंगन में अखबार पढ़ रहे स्टोन क्रशर मालिक की गोली मारकर हत्या

काशीपुर। कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के ग्राम जुड़का नंबर दो निवासी महल सिंह (65) पुत्र सिंगारा सिंह का ग्राम गुलजारपुर, यूपी और रामनगर क्षेत्र में स्टोन क्रशर है। जिन्हें उनका पुत्र नवजोत सिंह संचालित करता है। गुरुवार सुबह महल सिंह अपने घर के आंगन में अखबार पढ़ रहे थे।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री धामी ने किया आईएसबीटी का औचक निरीक्षण

इस दौरान बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने उन पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गये। इधर, फायरिंग की आवाज सुनकर बाहर आये परिजन महल सिंह को सरकारी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, सूचना पर पहुंचे डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने घटना के संबंध में परिजनों से जानकारी ली। पुलिस क्रशर संबंधित संपत्ति विवाद के कारण हत्या की संभावना जता रही है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले क्रशर स्वामी को जान से मारने की धमकी भी मिली थी। पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है। वहीं, पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने भी परिजनों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा आरोपी सीसीटीवी में कैद हो चुके हैं। आरोपियों की धरपकड़ को छह टीमें गठित की हैं। मृतक के परिवार में एक बेटा और एक बटी है। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: पूर्व विस अध्यक्ष अग्रवाल की बर्खास्तगी और अंकिता हत्याकांड में वीआईपी नाम के खुलासे की मांग को दिया धरना

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments