देहरादून। आज दिनांक12- 8 -2023को विधानसभा सहसपुर क्षेत्र से माननीय विधायक श्री सहदेव पुंडीर जी की संतुति एवं स्वीकृति पर स्मिथ नगर मे बी एस रावत जी के घर से और डोभाल जी के घर तक इंटरलॉकिंग टाइल्स वाली रोड का माननीय विधायक पुंडीर जी के कर कमलों द्वारा पूजा अर्चना सहित उद्घाटन किया गया। इस मौके पर हमारे वरिष्ठ एवं आदरणीय एच पी पुरोहित भाई जी, आदरणीय ध्यानी भाई जी एवं आदरणीय ढौडियाल भाई जी, माननीय पार्षद गोविंद गोसाई जी की धर्मपत्नी महिला मोर्चा की महामंत्री रोशनी गोसाई जी, शिवालिक नगर मंडल से एवं मंडल अध्यक्ष दर्शन रावतजी, महामंत्री धर्मपाल बिष्ट जी एवं भाई आनंद गढ़िया जी, पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी एवं महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्षा तारेश्वरी भंडारी जी एवं सोशल मीडिया प्रभारी गुड्डी गोदियाल एवं सदस्य विमला पवार एवं भाजपा के कई कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे।