नई दिल्ली। अगर आपका चेक बाउंस होता है तो आपको कई परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है। सरकार ऐसे मामलों से निपटने के लिए नियम लागू करने की तैयारी कर रही है। दरअसल, चेक बाउंस के मामलों से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए वित्त मंत्रालय चेक जारी करने वाले के अन्य खातों से पैसा काटने और ऐसे मामलों में नए खाते खोलने पर रोक लगाने जैसे कई कदमों पर विचार कर रहा है। चेक बाउंस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंत्रालय ने हाल में एक हाई लेवल बैठक बुलाई थी, जिसमें इस तरह के कई सुझाव प्राप्त हुए हैं।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक व यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का निधन
दरअसल, ऐसे मामलों से कानूनी सिस्टम पर भार बढ़ता है। इसलिए कुछ ऐसे सुझाव दिए गए हैं जिनमें कुछ कदम कानूनी प्रक्रिया से पहले उठाने होंगे मसलन चेक जारी करने वाले के खाते में पर्याप्त पैसा नहीं है तो उसके अन्य खातों से राशि काट लेना। सूत्रों ने बताया कि अन्य सुझावों में चेक बाउंस के मामले को कर्ज चूक की तरह लेना और इसकी जानकारी ऋण सूचना कंपनियों को देना शामिल है जिससे कि व्यक्ति के अंक कम किए जा सके। उन्होंने कहा कि इन सुझावों को स्वीकार करने से पहले कानूनी राय ली जाएगी।
[…] चेक बाउंस मामलों से निपटने के लिए सरका… श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल के मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉ. शोभित गर्ग ने कहा कि मानसिक बीमारी को लेकर सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम दिनचर्या में थोड़ा परिवर्तन लाकर मानसिक रोगों के चक्र को तोड़ा जा सकता है। स्लोगन प्रतियोगिता में एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्र अजय अव्वल रहे। एमबीबीएच 2019 बैच की अदिति आर्यन ने दूसरा और अनिरूद्ध चमोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में तनीषा गुसाईं ने बाजी मारी। सोभिया समा ने दूसरा और मौसम कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में डॉ. विनीता गुप्ता, डॉ. आलोक कुमार माथुर, डॉ. एमए बेग, डॉ. ललित कुमार वार्ष्णेय, डॉ. आरके वर्मा, डॉ. शीबा, डॉ. सीमा आचार्या, डॉ. डोरचेम ख्राइम, डॉ. निधि जैन ने निर्णायक की भूमिका निभाई। […]
[…] […]