-चंद्रबनी में आपदा प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए
देहरादून। विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने नगर निगम क्षेत्र चंद्रबनी के बूथ संख्या 205 और आर्केडिया वार्ड 93 के गोरखपुर टी स्टेट क्षेत्र में बूथ संख्या 189 पर क्षेत्रवासियों व जन प्रतिनिधियों संग हरेला पर्व के तहत वृक्षारोपण किया। विधायक ने उपस्थित सभी जनों से कहा की पौधा लगाने के साथ साथ उसके रख रखाव व सुरक्षा की भी जिम्मेदारी लें। निश्चित रूप से आज लगाए गए पौधे कुछ वर्षो बाद बड़े वृक्ष बनकर क्षेत्रवासियों को फल, फूल, छाया, ऑक्सिजन इत्यादि प्रदान करेंगे।
इस दौरान विधायक ने चंद्रबनी में बरसात के दौरान प्रभावित परिवारों को आपदा राहत स्वरूप आर्थिक सहायता के चेक भी वितरित किए। लगातार हो रही बरसात के दौरान नगर निगम चंद्रबनी के चोयला, अमर भारती, कैलाशपुर, भूत्तोवाला आदि क्षेत्रों में लोगो के घरों में पानी घुस गया था, जिसके बाद विधायक ने तहसील प्रशासन को नुकसान का आकलन कर प्रभावित जनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में विधायक ने 45 लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए।
इस अवसर पर चंद्रबनी में पार्षद सुखबीर बुटोला, ओमवीर राघव, मदन सिंह, विशाल कुमार, अजय गोयल, अनिल ढकाल, राधेश्याम कश्यप, शांति रावत, अनीश भटनागर, विकास कश्यप, नवीन झा आदि एवं नगर निगम आर्केडिया वार्ड 93 में पार्षद बीना रतूड़ी, टी स्टेट मैनेजर नीरज शर्मा, चंद्रशेखर सामंत, बीरू मेहरा, बबली रतूड़ी, अनीता रतूड़ी, गंगा सिंह आदि जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।