Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनसीटू का 16वां जिला सम्मेलन सम्पन्न, नई कार्यकारणी गठित, कृष्ण गुनियाल अध्यक्ष...

सीटू का 16वां जिला सम्मेलन सम्पन्न, नई कार्यकारणी गठित, कृष्ण गुनियाल अध्यक्ष और लेखराज महामंत्री चुने 

देहरादून। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) का 16वां जिला सम्मेलन रविवार को गांधी रोड स्थित महात्मा खुशीराम लाइब्रेरी में संपन्न हुआ। नई कार्यकारणी चुनाव में कृष्ण गुनियाल अध्यक्ष और लेखराज महामंत्री चुने गए। दीपक शर्मा, भगवंत पयाल, एसएस नेगी, चित्रकला को उपाध्यक्ष, मामचंद, राम सिंह भंडारी, रजनी गुलेरिया, शिवा दुबे को संयुक्त सचिव, रविंद्र नौढियाल कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह बिष्ट कार्यालय सचिव चुने गए। इस दौरान जनवादी समाजवादी आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सीटू के प्रांतीय महामंत्री महेंद्र जखमोला ने सम्मेलन का उद्घाटन किया।

बलूनी क्लासेस की सुपर-50 प्रवेश परीक्षा में 288 छात्रों ने लिया भाग

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों मजदूर विरोधी हैं। उन्होंने केंद्र सरकार 29 प्रभावी श्रम कानून को समाप्त करने के निर्णय का विरोध किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार जनता को को जाति-धर्म के नाम पर बांटने का काम कर रही है। केंद्रीय कर्मचारी और रक्षा क्षेत्र से जुड़े जगदीश चंद्र सेमवाल ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों का शोषण कर यूनियन बनाने के उनके जनतांत्रिक अधिकारों पर हमले किए जा रहे हैं। महामंत्री लेखराज ने सांगठनिक स्थिति के विषय पर रिपोर्ट रखी।

लंपी वायरस से दो दिन में देहरादून में 80 पशुओं की मौत

इस अवसर पर राकेश धरनी, संजू, दया किशन पाठक, मामचंद, बबीता, रईस अहमद, शुभम, अर्जुन रावत, छविलाल, सुनीता चौहान, जितेंद्र पुंडीर, सुखपाल सुरेंदर सिंह राणा, महिला समिति की जिला अध्यक्ष नुरेशा अंसारी, एसएफआई के प्रांतीय महामंत्री हिमांशु चौहान, शैलेन्द्र परमार, किसान सभा से राजेन्द्र पुरोहित, जानकी चौहान, बचन सिंह, रवि कुमार आदि मौजूद थे।

 

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. […] में सराहनीय कार्य भी कर रहे हैं। सीटू का 16वां जिला सम्मेलन सम्पन्न, नई क…केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments