देहरादून। पार्ट टाइम नौकरी का लालच देकर एक लाख से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। कमाई का लालच देकर अलग अलग बैंक खातों में रकम जमा कर ली गई। पीड़िता की शिकायत पर कैंट कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कैंट थाना पुलिस के मुताबिक संगीता रावत निवासी गढी कैंट ने तहरीर दी। संगीता ने सोशल मीडिया के जरिए अलग अलग कंपनियों के विज्ञापन पर पार्ट टाईम जॉब के लिए अप्लाई किया था। बीती 28 जून को टेलीग्राम पर एक महिला का फोन आया। जिसने अपना नाम जानवी बताया। बताया कि वह ऊबर ईटस नामक कम्पनी के लिए फ्री लान्सर के रूप में कार्य करती हैं। ऑनलाईन पार्ट टाईम नियुक्त करने के लिये उसे एक लिंक भेजा। टेलीग्राम मे वीडियो और चैट के माध्यम से कार्य की प्रक्रिया समझाई गई। इसके बाद टेलीग्राम ग्रुप का लिंक भेजा। बताया गया कि जो ऊबर ईटस प्लेटफार्म है, वह दुनिया के कई देशों के होटल व रेस्टोरेन्ट की रेटिंग बढ़ाने के लिए ऑर्डर जनरेट करते है। ऊबर ईट के अकाउन्ट में 11 हजार रूपये जमा करने होते हैं। उसके बदले में कम्पनी 30-50 रूपये हर ऑर्डर जनरेशन पर अकाउन्ट में जोड़ती जाती है। संगीता कहना है कि कहने के मुताबिक उसने किया। इसके बाद ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर। एक लाख सत्रह हजार अलग अलग खातों में जमा कर दिए। बाद में पता चला कि उसके साथ ठगी हो गई।