देहरादून।नंदा चौकी बिधौली मार्ग पर यातायात के भारी दबाव के चलते चंद दिनों पश्चात एक ना एक वाहन का दुर्घटनाग्रस्त होना आम बात है अभी कुछ दिन पूर्व महर्षि विद्या मंदिर वाली मार्ग के पास एक तेज गति वाहन द्वारा बिजली के पोल से टकरा जाने के कारण विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी और आज नंदा चौकी से ऊपर एक तेज गति वाहन मार्ग से नीचे जा उत्तरा लेकिन गनीमत रही कि कोई भी मानवीय क्षति नहीं हुई रोड की चौड़ाई का कम होना वह यातायात का अधिक होना इस मार्ग पर अधिकांशत दुर्घटना का कारण बनता है और वर्तमान में बरसात से पूरे मार्ग में जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं जो कि वाहन बचाने के चक्कर में दुर्घटना का कारण बनते हैं जनपक्ष एक्सप्रेस संवाददाता की रिपोर्ट।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on