देहरादून। आज दिनांक 06/10/2022 को स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बडोंवाला में भारत विकास परिषद की रानी लक्ष्मीबाई शाखा के सौजन्य से समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! इस प्रतियोगिता में तीन स्कूलों के लगभग 100 छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता जूनियर वर्ग व सिनियर वर्ग में के बीच हुई, प्रत्येक समूह को हिंदी व संस्कृत में गीता गाना था, परीणाम स्वरूप स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बडोंवाला के समूह को प्रथम स्थान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झिंवरेडी के समूह को दूसरा स्थान तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनिया वाला के समूह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
उपपा ने जुलूस निकाल की डांडाकांडा मामले की सीबीआई जांच की मांग
कार्य क्रम के अंत में कार्य क्रम की संयोजिका श्री मति शोभा सिंह जी व मुख्य अतिथि श्री ठाकुर धर्म पाल सिंह जी ने प्रथम व दूसरा स्थान प्राप्त प्रतिभागी को पदक तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया! तत्पश्चात शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झिंवरेडी की सम्मानित अध्यापिका श्री मति उत्तरा नेगी जी ने सब प्रतिभागी छात्र छात्राओं को आशिर्वचन दिया तथा भविष्य में ज्ञान वर्धन बढाने की सलाह दी! अंत में सभी छात्र छात्राओं को फ्रूटी देकर कार्य क्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।
फर्जी बिल लगाने वाले अस्पतालों पर जुर्माना व सूचीबद्धता समाप्त की जाए: मुख्य सचिव