Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडश्रीनगरइसरो (ISRO) में वैज्ञानिक बनीं उत्तराखंड की बेटी स्नेहा नेगी

इसरो (ISRO) में वैज्ञानिक बनीं उत्तराखंड की बेटी स्नेहा नेगी

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर की बेटी स्नेहा नेगी का चयन इसरो (ISRO)  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान में बतौर वैज्ञानिक हुआ  है। स्नेहा का यह सफर आसान नहीं था । स्नेहा की मां मनोरमा नेगी श्रीकोट में आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं। वे अपनी बेटी स्नेहा की इस सफलता से बहुत खुश हैं। बचपन में ही पिता का निधन होने पर स्नेहा की माँ ने बचपन से ही स्नेहा और उनके छोटे भाई की पढ़ाई लिखाई में कोई कमी नहीं होने दी।  श्रीनगर के श्रीकोट की रहने वाली स्नेहा नेगी मूल रूप से स्नेहा रुद्रप्रयाग जिले के सतेराखाल के सुप्री गांव की निवासी हैं। स्नेहा ने कक्षा 5वीं तक कि पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर श्रीकोट गंगानाली से की। जबकि, कक्षा छठवीं में उनका चयन नवोदय विद्यालय सतुधार पौड़ी में हुआ जहां उन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। जिसके बाद इंजीनियरिंग में उनकी रूचि जागी और स्नेहा नेगी ने जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुडदौड़ी पौड़ी से बीटेक किया। इसके बाद वे आईआईएससी बेंगलुरु से एमटेक कर रही हैं। इसी बीच स्नेहा ने 2021 में गेट एग्जाम (GATE Exam) ऑल इंडिया में 80वीं रैंक हासिल की थी और अब वो इसरो में वैज्ञानिक बनीं हैं। उनके वैज्ञानिक बनने के बाद से ही उनकी मां मनोरमा नेगी और परिवार के अन्य परिजनों के बीच में खुशी का माहौल है।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments