विकासनगर। विधानसभा सहसपुर के अंतर्गत विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने ग्राम पंचायत बंशीवाला में पेयजल योजना निर्माण कार्य के तहत नलकूप अधिष्ठापन कार्य का विधिवत पूजार्चन कर शुभारंभ किया। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत स्वीकृत बंशीवाला पेयजल योजना का निर्माण कार्य ₹ 179.28 लाख की लागत से पूर्ण होगा, जिसमे 800 एलपीएम श्राव के नलकूप का निर्माण किया जा रहा हैं। विधायक ने कहा उक्त पेयजल योजना के पूर्ण होने पर ग्राम बंशिवाला और हैडवाली की ढाई हजार आबादी इससे लाभान्वित होगी। विधायक ने बताया योजना में पेयजल नलकूप निर्माण के साथ साथ 150 किलोलीटर क्षमता वाले ऊर्ध्व जलाशय का निर्माण भी किया जा रहा है व राइजिंग मैन व वितरण प्रणाली आदि कार्य भी योजना में सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कुशल नेतृत्व में पूरे उत्तराखंड में जल जीवन मिशन का कार्य तेजी से चल रहा है। 2024 तक प्रत्येक घर तक नल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता में हैं। इस दौरान पेयजल निगम से सहायक अभियंता जितेंद्र, कनिष्ठ अभियंता अंशु आदि अधिकारीगण भी मौजूद रहें।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on